Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने फरार घोषित किया है। उनके खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस को टीम बनाकर उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने के आदेश भी जारी किया गया है। दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जब जयाप्रदा भाजपा की प्रत्याशी थी। उसे दौरान आचार संहिता का मुकदमे के मामले में सुनवाई शुरू हुई थी। इससे पहले सात बार कोर्ट वारंट जारी कर चुका है। लेकिन जयाप्रदा सुनवाई के दौरान नहीं पहुंची। कोर्ट ने सख्त आदेश जारी करते हुए। पुलिस उपाधीक्षक की अगवाई में टीम बनाकर अदालत में पेश करने के आदेश दिए गए हैं। एमपी एमएलए कोर्ट में अगली सुनवाई 24 मार्च 2024 को होगी। जयाप्रदा पूर्व में रामपुर से सांसद रह चुकी हैं।
ऐसे में राजनीति के गलियारों में जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट द्वारा सख्त आदेश दिए जाने के बाद चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन सवाल यह भी है कि लगातार कोर्ट के द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद भी पूर्व सांसद सुनवाई में नहीं पहुंची। आने वाली तारीख पर कोर्ट की सुनवाई में आचार संहिता के केस मामले में अदालत का क्या फैसला होगा, इस पर सब की निगाहें बनी रहेगी।