वाराणसी की उड़ान रही रद, अहमदाबाद की उड़ान हुई नियमित
कोहरे की वजह से इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने वाराणसी एवं अहमदाबाद की उड़ान अस्थायी तौर पर बंद कर दी थी। अब इंडिगो ने वाराणसी के लिए हिंडन से उड़ान अब पूरी तरह बंद कर दी है। इंडिगो ने यह उड़ान जुलाई में शुरू की थी। इसके साथ ही सुबह सात बजे अहमदाबाद से हिंडन आने वाली उड़ान को भी कोहरे की वजह से अस्थायी रूप से रद किया गया था। इंडिगो ने अब वाराणसी की दोनों उड़ाने रद कर अहमदाबाद की उड़ान को नियमित कर दिया है। इसका समय बदला है। अहमदाबाद से सुबह सात बजे विमान उड़ान भरता था और अब यह साढ़े 11 बजे यात्रा शुरू करेगा और हिंडन पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचेगा।

