• Wed. Feb 5th, 2025

बांदा में निःशुल्क नेत्र शिविर कैम्प का किया गया आयोजन, नेत्र परीक्षण कर दी गईं दवाईयां

Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
बांदा के शंकर नगर, लोहिया पुल के पास एक हाल में अयोध्यावासी समाज के गौरव शंकर बाबू गुप्ता एवं सुरेश कान्हा के पूज्य पिता जी स्व0 कल्लूराम गुप्ता की पुण्य तिथि पर राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड परमपूज्य स्वामी रणछोड़ दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया।
चित्रकूट द्वारा विद्वान नेत्र चिकित्सक डा पंकज गुप्ता व टीम के द्वारा बड़ी संख्या में निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। मरीजों को‌ निःशुल्क औषधिया व मिनिमम रेट पर चश्मे उपलब्ध कराये‌ गये।

साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को को‌ अपने साधन से निशुल्क आपरेशन करवाकर वापस घर छोड़ा जायेगा। नेत्र शिविर का प्रारंभ स्व कल्लूराम जी की धर्मपत्नी पूज्य माता फूलमती के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पदम् श्री उमाशंकर पांडेय, विशिष्ट अतिथि राजकुमार राज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बांदा, वरिष्ठ व्यापारी मनोज जैन, वरिष्ठ समाजसेवी अमित सेठ भोलू , समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव संजय निगम अकेला व बब्बू भाई पूर्व बसपा जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *