Report By-Waheed Khan,Mahoba (UP)
महोबा जिले के पनवाड़ी में सोमवार को पूर्व में निर्धारित बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय के सौजन्य से सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूटधाम द्वारा प्रत्येक माह की 27 तारीख को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। सोमवार को आयोजित हुए नेत्र शिविर में 45 मोतियाबिन्द रोगियों का रजिस्टेशन कर चैकअप किया गया। चैकअप के दौरान 22 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रेफर किया गया।
बताते चलें कि बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय के बाबूजी मनोज कुमार ने नेत्र शिविर का उद्घाटन किया। नेत्र विशेषज्ञ प्रदीप कुमार और उनकी टीम ने मरीजों का बड़ी कुशलता पूर्वक परीक्षण किया। क़स्बा सहित दूरदराज से आए लगभग 45 मरीजों का पंजीकरण कर नेत्र परीक्षण किया गया परिक्षण के दौरान 22 मरीजों को मोतियाबिंद पाए जाने पर निःशुल्क आपरेशन हेतु चित्रकूट ट्रस्ट भेजा गया शिविर में महाविद्यालय के बाबू ने कहा कि प्रत्येक माह की 27 तारीख को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। बताया आगामी नेत्र शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम की व्यवस्था की जाएगी जिससे कस्बे एवं दूरदराज से आए ग्रामीणों को भरपूर लाभ दिलाया जा सके शिविर में आए सभी आगन्तुकों का शिविर को सफल बनाने एवं सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया । नेत्र शिविर में उपस्थित, राजेंद्र, दीपक,महेश,ने अपना सहयोग प्रदान किया।