Report By-Anil Kumar,Ghazipur (UP)
यूपी के गाज़ीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है
ममेरी बहन को पाने के चक्कर मे प्यार में रोड़ा बने मामा को भांजे ने धारदार हथियार से सिर ही शरीर से अलग कर दिया फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी भांजे को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है
गाजीपुर के करंडा थाना अंतर्गत गांगी नदी के पास 3 दिन पूर्व एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग किया हुआ शव मिला था जिसकी शिनाख्त उसी दिन देर रात साकिब नाम के व्यक्ति के रूप में हुआ था जो पंचर बनाने का काम करता था इस मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी को बीती रात पुलिस मुठभेड़ में घायल होने पर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी कमर पुत्र मोहम्मद नजीर निवासी तीसीऔता जनपद वैशाली बिहार का रहने वाला है और वह मृतक साकिब का भांजा बताया जा रहा है और यह भी बताया जा रहा है की अपने ही परिवार में किसी से अवैध संबंध बनाना चाहता था जिसको लेकर साकिब ने विरोध किया था और उसके बाद कमर ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था।
बीती रात पुलिस के द्वारा करंडा और मैनपुर में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की हत्या का आरोपी बिहार भगाने के फिराक में है तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखी जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह मैंनपुर से गोसनदेपुर की तरफ भागने लगा जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष करंडा के द्वारा एसओजी और अन्य को दिया गया इसके पश्चात उसे रूट पर चेकिंग की जाने लगी और आते ही मोटरसाइकिल को आगे बढ़कर घेराबंदी की गई तो उक्त बदमाश ने अपने को घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया इसके बाद पुलिस ने भी फायर किया और पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया इसके पश्चात पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया पूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने मामा की लड़की से प्यार करता था लेकिन मामा साकिब इसका विरोध करते थे जिन्हें रास्ते से हटाने के लिए वह 25 नवंबर को उन्हें विश्वास में लेकर करंडा क्षेत्र में ले जाकर गला रेत कर उनकी हत्या कर नदी के किनारे लाश फेंक दिया था हत्या में प्रयुक्त चापड़ व मृतक का गमछा व कपड़ा मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से बरामद की गई थी।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा तीन कारतूस एक पल्सर बाइक बरामद हुई है साथ में ही हत्या में प्रयुक्त की गई चपड़ भी बरामद हुई है