उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को इसके लिए शासन की ओर से मंजूरी मिली और इसे शुरू करने का निर्देश दिया गया है। टेक्निकल टीम वेबसाइट में बदलाव कर रही है जल्द ही यह भी पूरा कर लिया जाएगा।
सोमवार से यहां टेस्ट देने लोग जा पाएंगे। बता दें कि टेस्ट के लिए प्रक्रिया पहले की तरह ही रहने वाली है। इसके लिए पहले एआरटीओ कार्यालय जाकर बायोमेट्रिक कराना होगा। इसके बाद टेस्ट के लिए स्लॉट लेना होगा फिर दादरी जाकर वहां ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।