Fuel Price: वित्त मंत्री की ओर से आम बजट पेश होने के बाद आज यानी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट हो गए।तेल कंपनियों की ओर से जारी ताजा दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।मालूम हो कि पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है।
गौरतलब है कि 22 मई 22 को सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी।इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी शहरों में वाहन ईंधन के भाव फिलहाल स्थिर बने हुए हैं।
यहां देखें अपने शहर के डीजल और पेट्रोल के रेट