उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने आधिकारिक आदेश जारी करते हुए बताया कि आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा के चलते यह निर्णय लिया गया है
डीएम के आदेश के अनुसार, सभी सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को छुट्टी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी सभी स्कूलों को इस अवकाश की जानकारी दे दी है। जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में कांवड़ यात्री शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रशासन ने छुट्टी का फैसला लिया है। शहर के कई हिस्सों में भीड़भाड़ और ट्रैफिक की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए यह कदम एहतियातन उठाया गया है।