आबकारी आयुक्त के आदेश पर और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यह अभियान ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जनपद की सभी देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और CL-5CC (कैंटीन लाइसेंस) दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैन्टीनों की गहनता से जांच की गई और दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज भी कराए गए।
टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रूप से रियल टाइम में रिकॉर्डिंग कर रहे हैं या नहीं।
इसके साथ ही यह जांचा गया कि कहीं किसी दुकान से रात्रि 10 बजे के बाद अवैध रूप से शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है।अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि जिले में शराब से संबंधित अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी विभाग का यह अभियान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।