• Thu. Nov 21st, 2024

गौतमबुद्धनगर डीएम ने दिए निर्देश जनपद में मतदाताओं को जागरूक बनाने किया जाए प्रचार प्रसार…

Report By : Ankit Srivastav NCR

भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को जागरूक बनाकर मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से आज मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप) गौतमबुद्धनगर जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वीप कार्यक्रम के नोडल/मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। जिसकी प्रगति की समीक्षा करते हुये उन्होनें सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में मतदाता को जागरूक बनाने के लिये विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म, विडियो, होर्डिंग, बैनर, स्टीकर, आदि सेे व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाये एवं शिक्षण संस्थानों में शपथ, हस्ताक्षर अभियान व पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जाये।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *