Report By: Amit Rana
गाजियाबाद में शुक्रवार को पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, मोदीनगर क्षेत्र में पुलिस की टीम को गश्त के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वाहन में सवार लोग रुकने की बजाय तेज़ रफ्तार से भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा शुरू किया, जिसके बाद मुरादनगर रोड के पास दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में एक तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि बाकी दो को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और तस्करी में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया है। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गायें बरामद हुईं, जिन्हें अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों गौ-तस्करी के पुराने आरोपी हैं और इनका आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है।
मुठभेड़ के बाद घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं बाकी दोनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और किन-किन इलाकों में इनका संपर्क है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि गौ-तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त नज़र रखी जा रही है और इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि लगातार हो रही गौ-तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे ही सख्त कदम जरूरी हैं। प्रशासन ने भी यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में गौ-तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।