गाजियाबाद में हो रही स्मार्ट वर्किंग को मेयर सुनीता दयाल ने सभी पार्षदों संग शुक्रवार को रखा। उन्होंने CCTV कैमरे, कंट्रोल कमांड सेंटर, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, 311 एप की वर्किंग देखी।
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मेयर सुनीता दयाल और पार्षदों को बताया कि 1100 से ज्यादा CCTV कैमरे नगर निगम द्वारा इंटीग्रेटेड किए जा चुके हैं। इनकी लाइव स्ट्रीमिंग सुविधा नगर निगम के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में देखी गई। इसी सेंटर से व्हीकल ट्रैकिंग मॉनीटरिंग सिस्टम की वर्किंग भी परखी गई। जिकमें कविनगर, पटेलनगर, दौलतपुरा, राजेंद्रनगर आदि इलाकों से डोर-टू-डोर हो रहे कूड़ा कलेक्शन को मेयर-पार्षदों ने लाइव देखा। जो कैमरे इंटीग्रेटेड किए गए हैं, उनका लाभ कांवड़ यात्रा में प्रशासन द्वारा मॉनीटरिंग करने में लिया जाएगा।
नगरायुक्त ने बताया कि गाजियाबाद-311 एप के माध्यम से मार्च से अब तक 14600 समस्याओं का निस्तारण हुआ है। इसमें करीब 1500 ऐसी शिकायतें हैं, जो अधिक समय ले रही हैं। इस एप की वर्किंग से पार्षदों को भी राहत हुई है।
मेयर सुनीता दयाल ने शहर हित में हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि व्हीकल मॉनीटरिंग सिस्टम गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बेहतर रूप से चलाया जा रहा है, पूरे उत्तर प्रदेश में इसकी प्रशंसा हो रही है।