प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी 17 दिसंबर को को नोएडा प्राधिकरण में कामकाज व योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर प्राधिकरण में विभागवार तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ इसके लिए बैठक की। मंत्री की समीक्षा में औद्योगिक विकास व जन सामान्य की सेवाओं की सहजता प्रमुख रहेगी। इसके पहले मंत्री ने 4 जुलाई को प्राधिकरण की समीक्षा की थी जिसमें नियोजन विभाग की मनमानी व जटिलता सामने आई थी। मंत्री ने पाया था कि एक नक्शा एक दिन में पास हो जा रहा है वैसा ही दूसरा नक्शा एक महीने में पास हो रहा है। मंत्री ने प्रक्रिया को सहज व पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्तों पर हरियाली व सौंदर्यीकरण बढ़ाने के लिए कहा था। इन निर्देश का कितना पालन हुआ यह जानकारी मंत्री लेंगे।