उपमंडल के गांव दुगरी में सरकारी स्कूल की हालात बेहद खराब है। स्कूल की चार दिवारी गिरी हुई है, ऐसे में स्कूल में बने कमरे भी जर्जर अवस्था में हैं। सरकार द्वारा स्कूल को पहले एक अन्य सरकारी स्कूल में मर्ज कर दिया गया था। लेकिन बच्चों की समस्या को देखते हुए सरकार ने इसे दोबारा से शुरू कर दिया लेकिन इसकी हालत बेहद खराब है। स्कूल के मुख्य गेट के सामने से चार दिवारी टूटी हुई है रोड के किनारे स्कूल होने से दुर्घटनाओं की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। दुगरी गांव के ग्रामीण धर्मवीर गुर्जर, ओमप्रकाश, कन्नी नंबरदार, सिशन, भीम, महावीर इत्यादि ने स्थानीय प्रशासन से स्कूल की हालात सुधारने के साथ चार दिवारी बनाने की मांग की है।