Report By : ICN Network
बादलपुर थाना पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 कुंतल 49 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किया है।
तस्करी में प्रयुक्त एक कैंटर वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसे आरोपी गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल करते थे।
गिरफ्तार तस्कर पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुके हैं और रिहा होने के बाद दोबारा गांजे की तस्करी में सक्रिय हो गए थे। ये तस्कर उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में इसकी अवैध तस्करी करते थे।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दादरी निवासी सलमान को गांजा सप्लाई करते थे। सलमान भी एक गांजा तस्कर है, जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है।
बादलपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में बड़ी सफलता माना जा रहा है।