Report By: ICN Network
गुजरात के कच्छ जिले में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित दही हांडी कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। उत्सव देख रहे लोगों के बीच अचानक बिजली का खंभा गिर गया, जिससे 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने रस्सी खींचने की कोशिश की, जिससे संतुलन बिगड़ गया और खंभा गिर पड़ा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि खंभा गिरने से भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान किशोर ईश्वर वरचंद ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।