Report By : Mayank Khanna (ICN Network)
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रसिद्ध महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना सीट पर हराया। चुनाव के दौरान यह मुकाबला बेहद कड़ा था, जहां विनेश ने प्रारंभिक रुझानों में पिछड़ने के बावजूद अंततः अपनी स्थिति मजबूत की। उन्होंने 6005 वोटों से कैप्टन बैरागी को मात दी और पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया है। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से उनकी जीत का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है जुलाना सीट पर इस बार एक बहुत ही तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। शुरुआती चार राउंड में विनेश भाजपा के कैप्टन बैरागी से पीछे थीं, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, उन्होंने अपनी स्थिति में सुधार किया। विनेश और कैप्टन बैरागी के बीच वोटों का अंतर बहुत कम रहा। इस चुनाव में इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र लाठर कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आए, और उन्हें केवल 10 वोटों के करीब ही मिले 15 राउंड की गिनती के बाद, विनेश फोगाट ने 65080 वोट प्राप्त किए, जबकि कैप्टन बैरागी को 59065 वोटों पर संतोष करना पड़ा। दोनों के बीच अन्य किसी प्रत्याशी का कोई मुकाबला नहीं था। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता रानी को महज 1280 वोट मिले विनेश की जीत पर साक्षी मलिक ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “संघर्ष की साथी @phogat_vinesh को जीत की बहुत-बहुत बधाई। जुलाना और हरियाणा की सेवा करो, देश का नाम ऊँचा करो। जय हिन्द, जय हरियाणा ”