IMD ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें 31 जुलाई को भारी बारिश गरज और बिजली गिरने का अनुमान है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुना में सेना के रेस्क्यू आपरेशन के बाद अब शिवपुरी में भी सेना को बुलाना पड़ा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें 31 जुलाई को भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का अनुमान है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले एक-दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई हिस्सों में “तेज से बहुत तेज बारिश” होने की संभावना है।