• Wed. Jan 28th, 2026

कानपुर में हाई अलर्ट , ड्रोन से रखी गई निगरानी, पीएसी और पुलिस फोर्स ने किया संवेदनशील इलाकों में मार्च

Report By : Shariq Khan (kanpur)
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद यूपी में भी जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा।डीजीपी ने देर रात कानपुर मंडल के सभी अधिकारियों से ज़ूम एप पर मीटिंग करके उन्हें जुमे की नमाज के दौरान हाई एलर्ट पर रहने का आदेश दिया है । डीजीपी ने सख्त आदेश किया है ,कि जिस भी क्षेत्र में कानून, शान्ति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने की संभावना दिखे तुरंत ही मौके पर कठोर कार्यवाही की जाए ।

कानपुर पुलिस उपायुक्त हरीशचंदर ने लोकजीवन एवम् लोक सम्पत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर सद्भावना चौकी के आस पास भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया है ।साथ ही बॉडी वार्न कैमरा ड्रोन कैमरा से पूरे क्षेत्र में नज़र रखी गई । कई कंपनी पीएसी व घुड़सवार सैनिकों की टुकड़ियां भी मौके पर तैनात है ।कानून व्यवस्था एवम् शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थानेदारों और उच्चाधिकारियों को अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करके शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है ।

By Icndesk