चीन के पड़ोसी देश हांगकांग में भी HMPV के मामले सामने आए हैं. यह वायरस मुख्य रूप से सांस संबंधी सिस्टम को प्रभावित करता है और इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं कोविड-19 महामारी के लगभग 5 साल बाद, चीन एक नए स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है। इस बार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है। यह वायरस न केवल चीन बल्कि पड़ोसी देशों में भी फैल चुका है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब तक इस वायरस को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। फिर भी, कई देशों ने अपने नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। HMPV के मामले और एहतियात
मलेशिया में HMPV के कुछ मामले सामने आए हैं। इसके बाद मलेशिया सरकार ने अपने नागरिकों को हाथ धोने, मास्क पहनने, और खांसते या छींकते समय मुंह-नाक ढकने की सलाह दी है। मलेशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने भीड़भाड़ वाले और बंद स्थानों में जाने से बचने पर जोर दिया है। इसी तरह, हांगकांग में भी इस वायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं। HMPV के लक्षण और खतरे
HMPV मुख्य रूप से सांस संबंधी प्रणाली को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह होते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह वायरस ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वायरस ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। क्या HMPV महामारी बनेगा?
HMPV नया वायरस नहीं है। इसे पहली बार 2001 में खोजा गया था और यह सर्दियों में अधिक सक्रिय होता है। हालांकि, वर्तमान में इसे महामारी के खतरे के रूप में नहीं देखा जा रहा है। लेकिन कोविड-19 के अनुभव ने इस वायरस के बढ़ते मामलों पर सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। सावधानी जरूरी
HMPV से बचाव के लिए मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी जा रही है। भले ही WHO ने अभी तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है, एहतियात के उपाय अपनाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है