• Mon. Jan 20th, 2025

कोस्ट गार्ड में पायलट कानपुर के सुधीर यादव शहीद, 10 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी हैं जज

Report By : ICN Network
गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में यूपी के होनहार पायलट सुधीर यादव शहीद हो गए। वह भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के पायलट थे। यह हादसा पोरबंदर में हुआ था, जहां सुधीर की तैनाती थी। उनके साथ तीन और जवान भी हादसे का शिकार हुए, जिनकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

सुधीर यादव की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी आवृत्ति यादव, जो पटना में ज्यूडिशियल जज हैं, रविवार शाम को अपने पति से मिलने के बाद वापस पटना लौट गई थीं। पायलट सुधीर के परिवार में उनके पिता नवाब सिंह यादव, जो आर्मी से रिटायर होकर एसबीआई में मैनेजर हैं, और एक और बेटा धर्मेंद्र हैं, जो एयरफोर्स में तैनात हैं।

हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। धर्मेंद्र, जो असम में तैनात हैं, को हादसे की खबर मिली और उनके माता-पिता के लिए पोरबंदर के लिए टिकट बुक करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बाद में यह सूचना मिली कि शव को दिल्ली भेजा जाएगा और फिर कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा।

हेलीकॉप्टर का क्रैश एएलएच ध्रुव की रूटीन उड़ान के दौरान हुआ था। इस घटना के बाद पायलट और क्रू मेंबर्स की मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया। सेना के अधिकारियों ने भी शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक कानपुर पहुंचेगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *