महिला हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण का खिताब ओडिशा वॉरियर्स ने अपने नाम कर लिया है। इस टीम ने रोमांचक फाइनल में सूरमा हॉकी क्लब को परास्त कर ये खिताब जीता। मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी मिनटों में विजेता का फैसला हुआ। ऋतुजा पिसाल इस मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं जिनके दो गोल के दम पर ओडिशा ने ये खिताब अपने नाम किया ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। रविवार रात खेले गए फाइनल में वॉरियर्स ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से मात दी। टीम की इस ऐतिहासिक जीत की हीरो रहीं ऋतुजा डाडासो पिसाल, जिन्होंने दो शानदार गोल कर टीम को विजयी बनाया। मैच की शुरुआत बेहद आक्रामक रही, जहां दोनों टीमों में जीत का जबरदस्त जुनून नजर आ रहा था। दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश कर रही थीं। वॉरियर्स की फ्रीके मूस ने सर्किल में पहली एंट्री की और गोल करने का प्रयास किया, जिसे सूरमा हॉकी क्लब के डिफेंस ने विफल कर दिया। पहला क्वार्टर पूरी तरह से संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में वॉरियर्स ने आक्रामक रुख अपनाया, और ऋतुजा ने 20वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, सूरमा की पेनी साकिब ने 28वें मिनट में बराबरी का गोल दागा, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया। दोनों टीमों ने इसके बाद बढ़त लेने के लिए कड़ा संघर्ष किया। तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। वॉरियर्स की नेहा ने पोस्ट के करीब ऋतुजा को पास दिया, लेकिन सूरमा की गोलकीपर सविता ने इसे विफल कर दिया। हालांकि, खेल के 56वें मिनट में ऋतुजा ने अपना दूसरा गोल कर वॉरियर्स को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई। आखिरी मिनटों में सूरमा हॉकी क्लब ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन वॉरियर्स के डिफेंस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली
Hockey India League: ओडिशा वॉरियर्स ने रोमांचक फाइनल में जीतकर खिताब अपने नाम किया

महिला हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण का खिताब ओडिशा वॉरियर्स ने अपने नाम कर लिया है। इस टीम ने रोमांचक फाइनल में सूरमा हॉकी क्लब को परास्त कर ये खिताब जीता। मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी मिनटों में विजेता का फैसला हुआ। ऋतुजा पिसाल इस मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं जिनके दो गोल के दम पर ओडिशा ने ये खिताब अपने नाम किया ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। रविवार रात खेले गए फाइनल में वॉरियर्स ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से मात दी। टीम की इस ऐतिहासिक जीत की हीरो रहीं ऋतुजा डाडासो पिसाल, जिन्होंने दो शानदार गोल कर टीम को विजयी बनाया। मैच की शुरुआत बेहद आक्रामक रही, जहां दोनों टीमों में जीत का जबरदस्त जुनून नजर आ रहा था। दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश कर रही थीं। वॉरियर्स की फ्रीके मूस ने सर्किल में पहली एंट्री की और गोल करने का प्रयास किया, जिसे सूरमा हॉकी क्लब के डिफेंस ने विफल कर दिया। पहला क्वार्टर पूरी तरह से संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में वॉरियर्स ने आक्रामक रुख अपनाया, और ऋतुजा ने 20वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, सूरमा की पेनी साकिब ने 28वें मिनट में बराबरी का गोल दागा, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया। दोनों टीमों ने इसके बाद बढ़त लेने के लिए कड़ा संघर्ष किया। तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। वॉरियर्स की नेहा ने पोस्ट के करीब ऋतुजा को पास दिया, लेकिन सूरमा की गोलकीपर सविता ने इसे विफल कर दिया। हालांकि, खेल के 56वें मिनट में ऋतुजा ने अपना दूसरा गोल कर वॉरियर्स को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई। आखिरी मिनटों में सूरमा हॉकी क्लब ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन वॉरियर्स के डिफेंस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली