ब्राह्मण समाज महासंघ (रजि.)द्वारा सम्मान- समारोह और काव्योत्सव आयोजित
नोएडा:- ब्राह्मण समाज महासंघ(रजि.) के तत्वावधान में,सेक्टर-12 स्थित भाऊ राव देव रस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा में,आज सर्व- समाज सम्मान समारोह और भव्य काव्योत्सव का आयोजन किया गया।समारोह में,बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल राजस्थान कलराज मिश्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में,दिनेश शर्मा,उपमुख्यमंत्री उत्तर- प्रदेश व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक चंद शर्मा,बीजेपी और गौतम बुद्धनगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की गरिमामय मौजूदगी रही इस अवसर पर ब्राह्मण समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने हमें बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के और विभिन्न वर्गों के लोगों को आज सम्मानित किया गया है और कुछ बच्चों को,जिन्होंने 95%अंक प्राप्त किए हैं,उनको भी सम्मानित किया गया है, इस मौके पर एक काव्य उत्सव का आयोजन भी हुआ।कवियों ने अपनी सारगर्भित रचनाओं के माध्यम से वातावरण में, समा बांध दिया और खूब वाह-वाही लूटी।गौरतलब है कि इस ब्राह्मण समाज महासंघ के राष्ट्रीयअध्यक्ष गिरीश मिश्रा और के.के. मिश्रा व दिनेश मिश्रा एवं मनीष त्रिपाठी एवं संदीप शर्मा व विनय मिश्रा की टीम ने सर्व समाज को भी संगठित करने का, एक प्रयास किया,वह प्रशंसनीय है।