• Mon. Aug 18th, 2025

Rajasthan में 7.60 लाख से मिलेगा घर: हाउसिंग बोर्ड 4 शहरों में लॉन्च करेगा योजनाएं, 467 मकान लॉटरी से होंगे आवंटित

Rajasthan में 7.60 लाख से मिलेगा घरRajasthan में 7.60 लाख से मिलेगा घर
Rajasthan: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (RHB) अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है। बोर्ड 20 अगस्त 2025 को चार शहरों—उदयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर—में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इस पहल के तहत कुल 467 मकान और फ्लैट किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत मात्र 7.60 लाख रुपये है। ये आवास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए तैयार किए जाएंगे। आवंटन पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम के जरिए होगा

हाउसिंग बोर्ड की आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि योजनाएं उदयपुर के पनेरियों की मादड़ी, बारां के अटरू, बूंदी के नैनवां और धौलपुर के बाड़ी रोड में शुरू होंगी। इसके अलावा, बाड़मेर में भी दीपावली से पहले एक नई योजना लॉन्च होने की संभावना है। बूंदी के नैनवां में दो चरणों में मकान बनाए जाएंगे, जहां फेज-1 में EWS के लिए 23 मकान (11.05 लाख रुपये), LIG के लिए 12 मकान (22.15 लाख रुपये), MIG-A के लिए 9 मकान (32.35 लाख रुपये) और घरौंदा के लिए 12 मकान (7.80 लाख रुपये) उपलब्ध होंगे। फेज-2 में EWS के 16 मकान, MIG-B के 6 मकान (42 लाख रुपये) और HIG के 13 मकान (51.10 लाख रुपये) बनाए जाएंगे।

बारां के अटरू में MIG-A के 31 मकान (31.40 लाख रुपये), LIG के 89 मकान (21.50 लाख रुपये) और घरौंदा के 50 मकान (7.60 लाख रुपये) प्रस्तावित हैं। धौलपुर के बाड़ी रोड पर EWS के 48 फ्लैट (12.45 लाख रुपये) और LIG के 16 फ्लैट (19.20 लाख रुपये) बनाए जाएंगे। उदयपुर के पनेरियों की मादड़ी में EWS के 80 फ्लैट (12.96 लाख रुपये) और LIG के 62 फ्लैट (17.20 लाख रुपये) तैयार होंगे। सभी फ्लैट G+3 मंजिला संरचनाओं में होंगे।

आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी और 19 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक लोग RHB की आधिकारिक वेबसाइट (https://rhb.rajasthan.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं। यह योजना खासकर EWS और LIG वर्ग के लिए वरदान साबित होगी, जो कम लागत में गुणवत्तापूर्ण आवास का सपना देख रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *