जब शव को ताले में बंद कर कर रख दिया गया लेकिन सब के गहने गायब हो गए। आखिर यह कैसे मुमकिन है लेकिन ऐसा हुआ है। कि बांदा के मर्चरी हाउस से मृतका के सोने के कान के बाल और नाक की बाली चोरी हो गई। पुलिस को जानकारी तब हुई जब शव का पंचायतनामा के निकाला गया। वही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है।
दरअसल पूरा मामला बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंघवत गांव की रहने वाली खुशी यादव पुत्री रामराज यादव को कल सुबह ट्रक से कुचल कर मौत हो गई थी। जिला शव को जिला अस्पताल में में बने मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। मर्चरी हाउस में रखवाने के कुछ देर बाद छात्रा के सोने के कान के बाल और नाक की बाली गायब हो गई ।मामले की जानकारी जब हुई जब पुलिस ने मर्चरी हाउस से पंचायतनामा भरने के लिए बाहर निकाला गया तब पता चला की सोने के कान के बाल और नाक की बाली गायब की। यह सब देख परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू किया। किसी तरह से मेडिकल स्टाफ ने मामले को शांत कराया। मृतिका के पिता ने बताया की जब अपनी बेटी का शव मर्चरी हाउस में रखवाया था ।तब वह कान में बाले और नाक में बाली पहनी हुई थी। और शव रखवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी बाहर से ताला लगाकर चाभी अपने साथ ले गया था। जब बाहर से ताला लगा हुआ था ,तो उसकी बेटी के जेवरात कैसे गायब हो सकते है। परिजनों ने आरोप लगाया हैं की किसी कर्मचारी ने यह सब हरकत की हैं। सीएमएस आरके गुप्ता ने बताया की मामला सामने आया है। जहा पर बच्ची के जेवरात गायब है। जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्यवाही की जायेगी ।