• Thu. Mar 13th, 2025

सीधे उड़ा देता हूं ज्यादा समझाता नही हूं कांग्रेसी नेता ने बीजेपी नेता को रिवाल्वर ले कर धमकाया, पूरा मामला सीसीटीवी मे कैद…

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर मे नेताओ की दबंगई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है कल्याणपुर थाना क्षेत्र मे एक कांग्रेसी नेता ने अपने दोनों बेटो के साथ बीजेपी नेता के दफ्तर पहुच गए जिसके बाद बीजेपी नेता के उपर रिवाल्वर तान कर धमकी दे डाली। फिल्मी अंदाज़ मे कहा की लाशे बिछा दूंगा। मै ज्यादा समझाता नही हू सीधे उड़ा देता हू मेरे बेटे की गाड़ी मे टक्कर कैसे मार दी। ये पूरी घटना ऑफिस मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गयी। इस मामले मे बीजेपी नेता ने पुलिस मे शिकायत भी दर्ज करा दी जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसी नेता को हिरासत मे ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल का पक्षी विहार मे कंस्ट्रक्शन का ऑफिस है दोपहर को भूपेश के ऑफिस का कर्मचारी मनीष दिवाकर अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान कांग्रेसी नेता अंबुज शुक्ला के बेटे शुभम और सूर्यांश भी गाड़ी से निकल रहे थे। पहले निकलने को लेकर रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों वहां से एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए निकल गए। इसके कुछ देर बाद कांग्रेसी नेता अंबुज शुक्ला आपने दोनों बेटों और गुंडों के साथ भाजपा नेता के दफ्तर पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए रिवॉल्वर तान दी और कहा कि अपनी औकात में रहो। मारपीट करने के बाद धमकी देते हुए वहां से चला गया। मामले की सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में सभी आरोप सही पाए गए। वही एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया की बीजेपी नेता के कर्मचारी मनीष दिवाकर ने तहरीर दी है जिसके बाद अंबुज शुक्ला और उनके दोनों बेटे शुभम, सुर्यांश व ड्राइवर नसीम के साथ एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मामला दर्ज किया है जिसके बाद कांग्रेसी नेता को हिरासत मे ले लिया है और रिवाल्वर भी कब्जे मे ले ली है वही एसीपी का कहना है की जिला प्रशासन को रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जायेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *