ICC ODI RankingsICC ODI Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है। युवा सनसनी शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर राज कर रहे हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। विराट कोहली 736 अंकों के साथ चौथे पायदान पर डटे हैं। इस बीच, मकाय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तूफानी पारियों ने रैंकिंग में बड़ा उलटफेर किया है। हालांकि, सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम रही।
गिल-रोहित की जोड़ी अडिग, कोहली का जलवा बरकरार
शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म के दम पर नंबर एक बल्लेबाज का ताज बरकरार रखा है। रोहित शर्मा, जिन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, वनडे में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। विराट कोहली, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत के नायक रहे, चौथे स्थान पर मजबूती से टिके हैं। दोनों दिग्गजों ने आखिरी बार फरवरी 2025 में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम योगदान दिया था। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव (650 अंक) तीसरे और रवींद्र जडेजा (616 अंक) नौवें स्थान पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी का शतकीय तूफान
मकाय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 431 रनों का पहाड़ खड़ा किया, जिसमें ट्रेविस हेड (142), मिचेल मार्श (100) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 118) ने शतकों की बारिश की। इस प्रदर्शन ने हेड को एक पायदान ऊपर 11वें, मार्श को चार पायदान की छलांग के साथ 44वें और ग्रीन को 40 पायदान की उड़ान भरकर 78वें स्थान पर पहुंचा दिया। जोश इंगलिस भी 23 पायदान की छलांग के साथ 64वें स्थान पर चमके।
गेंदबाजों में तीक्षणा और महाराज की टक्कर
गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के महीश तीक्षणा 671 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज के बराबर शीर्ष पर पहुंच गए। महाराज को मकाय में अंतिम मैच में महंगे स्पेल के कारण नुकसान हुआ। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने सात विकेट झटककर छह पायदान की छलांग लगाई और 28वें स्थान पर पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट (48वें) और नाथन एलिस (65वें) ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई।
भारत का अगला पड़ाव
भारतीय टीम अब बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में वापसी करेगी। गिल, रोहित और कोहली की तिकड़ी से फैंस को एक बार फिर बड़े धमाकों की उम्मीद है।