• Sun. Feb 23rd, 2025

ICN Network : एटा में लेखपाल का 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते वीडियो वायरल…

ByIcndesk

Feb 11, 2024
Report By : Pankaj Srivastav (ICN Network)

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लेखपाल 5000 रुपए की रिश्वत लेता नजर आ रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, लेखपाल ने ये रिश्वत गढ़वाला गांव में एससी की जमीन की परमिशन कराने के नाम पर किसान से ली है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लेखपाल साफ रुपए गिनते नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान से गढ़वला ग्राम पंचायत के लेखपाल पी.पी आनंद द्वारा रिश्वत लेने का ये वीडियो 3 से 4 महीने पुराना है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। बताया जा रहा है कि पीड़ित किसान सोनू कुमार पुत्र दयाल मसीह के नाम से ये जमीन थी, जिसकी परमिशन के नाम पर लिए ने 5000 हजार रुपए लिए थे। आप भी देखें वीडियो…

दरअसल, भ्रष्ट लेखपाल पीपी आनंद ने गढ़वाला ग्राम पंचायत के गांव ततारपुर में एससी की जमीन थी। जिसे एससी से सामान्य का बैनामा कराने की परमिशन कराने के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत मांगी। पीड़ित से लेखपाल पीपी आनंद ने 10 हजार रुपए मांगे थे लेकिन पीड़ित ने जब 10 हजार ना होने की बात कही तो 5 हजार में लेखपाल मांन गया। ये मामला तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़वाला गांव का है। फिलहाल तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन अब देखना ये होगी की योगी सरकार इस भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *