• Fri. Jul 25th, 2025

‘BJP करें तो योगदान दूसरी पार्टियां करें तो रेवड़ी..’ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर बोले सचिन पायलट

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : Himanshu Garg (Rajasthan Politics)

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की चर्चा राम भक्तों के साथ-साथ राम के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं के बीच भी हो रही है। VHP द्वारा देश की जानी-मानी हस्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण बाटे जा रहा है। इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने निमंत्रण को लेकर कहा है कि धर्म और आस्था व्यक्तिगत फैसला होता है, लेकिन BJP इसपर राजनीति करती है।

दरअसल, मीडिया के साथ रूबरू होते हुए सचिन पायलट ने कहा कि ‘मुझे अपनी आस्था दिखाने, मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है। मेरा जब मन करेगा जाऊंगा और देश में जितने भी तीर्थ है वहां सब जगह हमारे साथी जाते हैं। ये भावनात्मक मुद्दा है, धार्मिक मुद्दा है, इस पर राजनीति करना गलत है। आपको राजनीति करनी है तो आप मुद्दों पर करिए, निवेश पर करें, गरीबी पर करें, महंगाई कैसे कम हो इस पर करें।’

पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे ये भी कहा कि ‘आज विश्व बाजार में कच्चे तेल का दाम आधा हो गया है, लेकिन भारत सरकार दाम कम नहीं कर रहे है। आपने लुभावने वादे किए हैं। आप देश के 80 करोड़ लोगों को आप सस्ता भोजन करवा रहे हैं और कहते हैं कि आप बहुत ज्यादा विकसित हो गए हैं। BJP कुछ काम करे तो वह योगदान है, श्रमदान है, अच्छी नीति है। वहीं अगर दूसरी पार्टियां करें तो वह रेवड़ी है। मुद्दों पर चर्चा हो, मुद्दों पर चुनाव हो हम इसके लिए तैयार हैं। लेकिन भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करके वोट बटोरने का काम जो किया जा रहा है वो गलत है।

आगे सचिन पायलट ने कहा कि आस्था, धर्म, पूजा-पाठ का जो विषय है, किसकी कहां आस्था है ये व्यक्तिगत निर्णय है। हम भगवान राम को मानते हैं मानते रहेंगे, लेकिन बीजेपी इसका जो लाभ लेना चाहती है ये गलत है।’

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *