इकोटेक-3 कोतवाली में एक युवती ने कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। आरोप है कि उस पर जबरन दोस्ती करने और टूर पर घूमने जाने का दबाव बनाया गया। उसके भाई को नौकरी से निकाल दिया गया। युवती ने कंपनी के अंदर गलत गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।पीड़ित युवती बिसरख कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहती है। वो औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-3 की मल्होत्रा इलेक्ट्रॉनिक्स में अप्रेंटिस करती है। उसके साथ भाई भी नौकरी करता था, लेकिन एक माह पहले उसके भाई को नौकरी से निकाल दिया गया। आरोप है कि लाइन हेड और सुपरवाइजर राजाराम उस पर जबरन कंपनी के एक अधिकारी से दोस्ती करने और टूर पर साथ जाने का दबाव बना रहे हैं। उसने इंकार कर दिया और घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। जिस पर पिता ने कंपनी के एचआर ऑफिस में जाकर जीएम व अन्य से बात भी की। आरोप है कि वहां उन्होंने ऐसी लड़की को नौकरी पर रखने से इंकार कर दिया, जो कंपनी की बातें घर जाकर बताती है।
युवती का आरोप है कि कंपनी में लड़कियों के साथ गलत गतिविधियां होती हैं। यहां पहले लड़कियों की निजी जानकारी चोरी की जाती है। फिर उनसे उनके प्रेमी के बारे में पूछा जाता है। लड़कियों को वेतन के अलावा 4-5 हजार रुपये अतिरिक्त देने का ऑफर दिया गया था। ऑफर स्वीकार नहीं करने पर उसे कंपनी से निकाल दिया गया। युवती ने लाइन हेड और सुपरवाइजर पर इस काम के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने केवल सुपरवाइजर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।कोतवाली प्रभारी का कहना है कि युवती को किसी ने गलत तरीके से हाथ छू लिया था। इसका मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहां पर अन्य महिलाएं भी काम करती हैं। सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। बाकी युवती के आरोपों की जांच की जा रही है