• Wed. Oct 16th, 2024

2017 में साइकिल पंचर हो गई थी 2024 में साइकिल की हैंडल पहिया नहीं मिलेंगे

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)

फतेहपुर में केशव प्रसाद बोले सपा में सैफई परिवार वाले केशव प्रसाद को गाली देते हैं लेकिन मैं फिर भी उन्हें गाली नहीं देता बस जनता उन्हें 2024 में कमल का बटन दबाकर जवाब देगी ।जनता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से आवाहन किया है कि भारत में 370 खत्म कर दिया गया तो हर बूथ में 370 मत अधिक दिलाने की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षों की है

एंकर- यूपी के फ़तेहपुर जिले में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल और अखिलेश में जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी की हवा थी 2019 में मोदी जी की आंधी थी 2024 में मोदी का तूफान चल रहा है। सपा बसपा कांग्रेस के लोग घबराए हुए हुए। सपा कांग्रेस के गठबंधन में सपा के खाते में फ़तेहपुर की सीट आई है लेककन सपा वाले प्रत्यासी घोषित करना भूल गए है। जो परिवार के पांच प्रत्यासी लड़ा रहे है कहते है PDA लेकिन उनके PDA का मतलब है परिवार डबलमेन्ट एथार्टी। उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी जी को हटाना चाहता है लेकिन जब देश की जनता उन्हें हटाना नही चाहती, नरेंद्र मोदी गरीबो की पार्टी, सपा बसपा कांग्रेस झूठो की पार्टी, माफियाओं की पार्टी, भ्रष्टाचार की पार्टी, गुंडों की पार्टी है जो काम कांगेस 60 साल में नही कर पाई वह मोदी ने 10 साल में करके दिखाया है।

उन्होंने कहा कि 400 के पार फिर के एक बार मोदी सरकार बहुत सारे भ्रष्टाचारी नेता गिरफ्तार, उन्हें लगता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री नही बनेंगे तो गिरफ्तारी से बच जाएंगे लेकिन देश उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। 2024 का चुनाव 5 साल आगे नही ले जा रहा है 100 साल आगे लेकर आगे जा रहा है, 2024 का चुनाव गरीबी मुक्त भारत बनाएगा, 2024 का चुनाव भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएगा

केशव मौर्या का बयान- 2024 में लोकतंत्र को खतरा नही है राहुल गांधी, अखिलेश और मायावती को खतरा है, 2024 में यूपी की सभी 80 सीट को BJP जीत रही है। देश में INDIA गठबंधन के लोगो को भारत के चुनाव आयोग, भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर, भारत की न्यायपालिका पर भरोषा नही है तो पाकिस्तान की नागरिकता लेकर पाकिस्तान से चुनाव लड़े जाकर। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ICU में पड़ा हुआ 2024 में इस बार BJP 400 के पार सीट लाकर चुनाव जीत रही है ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *