Report By-Anjani Kumar Mishra (UP)
UP-अमेठी में आयुर्वेद पर लोगों का जिस तरह विश्वास बढ़ रहा है और लोग राहत भी महसूस कर रहे है और अस्पताल की ख्याति बढ़ने से प्रतिदिन इस अस्पताल में दूर- दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिसमे गठिया, सांस तथा चर्मरोग मौसमी बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए यह आयुर्वेद अस्पताल किसी रामबाण से कम नहीं लेकिन अब अस्पताल में दवाये खत्म होने से मरीजों की संख्या ना के बराबर हो गई है अस्पताल से मरीजों को मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाओं की आपूर्ति नहीं मिल पा रही हैं ऐसी जानकारी मिली है।अस्पताल के डॉक्टर शुभम शुक्ला का कहना हैं कि दवाये काफी मात्रा में उपलब्ध हुई थी लेकिन अब मरीजो को दवाये देते देते अस्पताल में दवा खत्म हो गयी, इस अस्पताल में आयुर्वेद की कई किस्म की दवाएं आती है और इतनी दवाओं की उपलब्धता जरूरी है, जिनमें से मौजूदा समय में एक भी आयुर्वेदिक दवायें उपलब्ध नहीं हैं, दवा न होने से मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टर भी परेशान हो रहे है तथा मरीजों का आना भी कम हो गया हैं उन्होंने बताया कि बिना दवाओं के मरीजों को देखने मे असुविधा उत्पन्न हो रही है। अस्पताल में दिखाने आये मरीज अरविन्द उम्र 24 वर्ष, ललिता 34 वर्ष, विजय कुमार 40 वर्ष, ब्रिज कुमार 60 वर्ष आदि ने बताया कि आयुर्वेद दवाओ से हम सभी को फायदा हो रहा है, लेकिन अस्पताल में दवा की कमी होने से मरीज अस्पताल से बाहर जाकर दवा खरीदना पड़ता है।