• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-बाँदा में हिट एंड रन के कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम, रोडवेज चालकों ने किया कार्य बहिष्कार

यूपी के बाँदा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार ने हिट एंड रन के कानून में बदलाव किया है। जिसके बाद से पूरे देश में ट्रक और बसों के ड्राइवरों ने हड़ताल और प्रदर्शन शुरू कर दिया है इसी कड़ी में बांदा के मवई बाईपास में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम कर दिया वहीं रोड वेज बस चालकों ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया। दर असल इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर पहले दो साल की सजा थी लेकिन अब ड्राइवर अगर हादसे के बाद घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाएंगे साथ ही अस्पताल और मजिस्ट्रेट को सूचना नहीं देंगे और मौके से भाग जाएंगे तो दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा और सात लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा।

आपको बता दे की कानून में संशोधन की सूचना ड्राइवरों को जैसे ही लगी वह अक्रोशित हो गए और शहर कोतवाली अंतर्गत मवई बाईपास में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन किया ड्राइवरों का कहना है की अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह ड्राइवरी छोड़ देंगे और प्रदर्शन करते रहें इतना ही नहीं इसी सड़क पर जान दे देंगे उनका कहना की अगर वह हादसे के बाद रुके तो भीड़ उन्हे जिंदा नहीं छोड़ेगी इसलिए उन्हें मौके से भागना ही पड़ता है ऐसे में उन्हें दोषी करार किया ही जाता है उनके पास इतना पैसा नहीं होता की वह जुर्बाने की रकम भर पाएं और 10 साल की कैद में चले जाएंगे तो उनके परिवार वाले भूखे ही दम तोड़ देंगे।वहीं इस कानून के विरोध में रोडवेज बस चालकों ने भी कार्य का बहिष्कार कर दिया कहा यह काला कानून है इसके तहत वह ड्राइवर की नौकरी नहीं कर सकते अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह नौकरी छोड़ देंगे और कभी बस नहीं चलाएंगे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *