Report By-Amit Raj Pal Deoria (UP)
यूपी के देवरिया जिले के सीडीओ ने टीबी के 10 मरीजों को दूसरे माह की पोषण पोटली की वितरित जिसके तहत टीबी के मरीज़ों के चेहरे खिल उठे
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने विकास भवन के परिसर में गोद लिए टीबी के 10 मरीजों को दूसरे माह की पोषण पोटली वितरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने टीबी मरीजों का स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी लेते हुए कहा कि टीबी लाइलाज नहीं है, दवा का कोर्स पूर्ण कर इसे खत्म किया जा सकता है।
टीबी के मरीज समय से पोषक युक्त भोजन करे और मास्क का हमेशा प्रयोग करे जिससे टीबी का रोग अन्य किसी को न हो। इन उपायों से टीबी का बचाव किया जा सकता है। पूरी दवा खाने से टीबी के मरीज बिलकुल ठीक हो जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मरीज के ठीक होने से उसमें कार्य करने की क्षमता बढ़ने से वह आर्थिक रूप से मजबूत होता है। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने को समाज के हर तबके को आगे आना होगा। किसी भी व्यक्ति को अगर 2 हफ्ते से अधिक खांसी आ रही है तो अपने नजदीकी चिकित्सालय में जाकर बलगम की जांच जरूर कराए। टीबी की पुष्टि होने पर दवा खाने के बाद टीबी समाप्त हो जाता है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह, एचआईवी टीवी समन्वयक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी एवं सूरज मौजूद रहे।