Report By-Sandeep Keshwani Phatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव में रईसजादो का पैसे लूटा बारबालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो सुर्खिया बना हुआ है, बताया जा रहा है कि रईसजादो ने बंद कमरे में म्यूजिक सिस्टम के साथ आधा दर्जन बारबालाओं के साथ डांस किया, मौके पर मौजूद किसी ने बारबालाओं के साथ डांस कर रहे थे
रईसजादों वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, नोटो की गड्डी उड़ाकर ठुमके लगा रहे रईसजादे ललौली थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस रईसजादो की तलाश में जुटी हुई है ।