Report By-Vibhoo Mishra Ghaziabad (UP)
यूपी के गाज़ियाबाद की नगर निगम टीम ने क्लीन टॉयलेट हेतु जागरूकता अभियान चलाया है जिसमे बाकायदा शौचालय के बाहर स्कूली बच्चो ने रंग बिरंगी रंगोली बनाकर सजाने काम किया है। खुले में शौच न करने तथा शौचालयों का इस्तेमाल करने के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अभियान चलाया गया।
बता दें कि नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लीन टॉयलेट कैंपेन चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर अभियान को भव्य रूप दिया गया है। जन सहभागिता से शहर में स्वच्छ शौचालय के प्रति शहर वासियों को जागरूक किया जा रहा है।
नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर में चल रहे इस स्वच्छता के अभियान की शहरवासी प्रशंसा कर रहे हैं। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भी सोशल मीडिया के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम के इस क्लीन टॉयलेट कैंपेन की सराहना की गई है। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर शहर के शौचालयोन4 की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार कर रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम कैंपेन के माध्यम से खुले में शौच ना करने तथा शौचालय को स्वच्छ व साफ रखने के लिए अपील की गई हैl