यूपी के गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना अंतर्गत, U S सेंट्रल एकेडमी की बच्चों से भरी स्कूल की बस के पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बस सवार कई बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया है। मौके के सीओ खजनी, एसओ और अन्य लोग प्रशासन के पहुंच गए हैं। बचाव कार्य पूर्ण करते हुए बच्चों को बाहर निकाला गया है।
बताया जा रहा है कि बनकटी सिकरीगंज के पास बुजुर्ग शहीद बाबा के स्थान पर, ओवरटेक के चक्कर में बस पलट गई। जिसमें मौके पर ही 2 छात्रों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि दो बस के बच्चों को एक बस में एक साथ लाया जाता था। आज सुबह कोहरा और ओवरटेक के प्रयास में यह घटना हुई है।