• Sat. Jan 25th, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-मुरादाबाद में नन्ही सी चिड़िया ट्र्स्ट ने ज़रूरत मंद को वितरित की मुफ्त में साईकिल

यूपी के मुरादाबाद शहर की जाने मानी नन्ही सी चिड़िया ट्र्स्ट ने ज़रूरत मंद छात्राओं को मुफ्त में साईकिल वितरित की है ।साईकिल पाकर कई छात्राओं के चेहरे खिल गए ।समाज की सेवा में तत्पर रहने वाली संस्था नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट ने बेटियों के चेहरो पर मुस्कान लाने का एक प्रयास किया है, नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट के द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्यनरत आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्राओं के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह और आरएसएस के विभाग प्रमुख वतन कुमार व नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिधियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं की शिक्षा में आने वाली आर्थिक समस्याओं को कम तो करते ही है, उनमें उत्साह व जोश का संचार कर उनका मनोबल भी बढ़ाते हैं।
ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु हर समय कटिबद्ध है,उसी विकास को गति देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज के कार्यक्रम में आर्थिक रूप से दुर्बल बालिकाओं को साईकिल वितरण कर उन्हें स्वावलम्बी व आत्म- निर्भर बनाने का छोटा प्रयास किया गया है।ट्रस्ट के कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के भीतर आत्मरक्षा के भाव प्रेरित कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वह जीवन में कभी हार न मानें और अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम में 31 बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया,लाभार्थी छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *