• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-नोएडा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 3 विद्यालयो के छात्रों को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

यूपी के गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चयनित संस्था टाइम्स ग्रुप और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में आज गवर्नमेंट हाई स्कूल छिजारसी, कंपोजिट विद्यालय कटहेरा व चिटहेरा में मा० मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेस-2 के अन्तर्ग्रत भूकंप, बाढ़, सर्पदंश, डूबने, आकाशीय बिजली, अग्निकांड, इत्यादि आपदाओं के प्रबंधन पर स्कूल के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया व माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष कुमार वर्मा व अपर जिलाधिकारी महोदय वि./रा. श्री अतुल कुमार के मार्गदर्शन में जनपद में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेस-2 संचालित किया जा रहा है, जिसमें जनपद के 50 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया जाना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को आपदा के बारे में आपदा के प्रकार, आपदा को लेकर पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात क्या करें और क्या ना करें के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी एवं उसके साथ ही स्कूलों में स्कूल आपदा प्रबंधन योजना भी बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में अगर कोई आपदा स्थिति बनती है तो प्रत्येक विद्यार्थी को आपदा से बचने के तरीके पता हो एवं वह जागरूक हो और वह फर्स्ट रिस्पांडर के तहत अपने आप और दूसरों को बचाने में मददगार साबित हो सके एवं आपदा से जन और धन हानि कम से कम हो सके। उक्त संस्था द्वारा जनपद के 50 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *