• Tue. Mar 11th, 2025

UP-नोएडा में डीएम ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

यूपी के नोएडा में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों से कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सभी अधिकारी गण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय अवधि के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता/शिथिलता को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा, इसीलिए सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी गण उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग लखनऊ में तैनात अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, ताकि जनपद में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मैनपावर मैनेजमेंट, मतदान के दिन मतदान कार्मिकों को वेलफेयर सुविधा उपलब्ध कराने, ट्रांसपोर्ट एवं ईंधन, टेंट/फर्नीचर/विद्युत प्रकाश/बैरिकेडिंग, मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, जनपद के समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसरों के प्रशिक्षण, एम.सी.एम.सी., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, FST/SST/VST/VT, चिकित्सा व्यवस्था, स्वीप, कंट्रोल रूम, वेब कास्टिंग, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, ईवीएम मैनेजमेंट, मॉडल बूथ, मीडिया एवं सोशल मीडिया, सेवा प्रबंध एवं खानपान, दूरसंचार प्रबंधन, निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर कंप्यूटर प्रिंटर आदि का प्रबंध आदि व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी एल.ए. बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विवेकानंद मिश्रा तथा समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *