Report By-Pawan Verma Shravasti(UP)
यूपी के श्रावस्ती जनपद में SSB एक तरफ जहां इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात है। तो वही बॉर्डर क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए भी कार्य कर रहा है।वही बालापुर वं भुट्टपुरवा गाँव में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में 54 ग्रामीणों को निः शुल्क परामर्श के साथ दवाओं का वितरण किया गया।आपको बताते चलें कि SSB के द्वारा लगाए जा रहे हैं ऐसे शिविर का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है ।
वही सशस्त्र सीमा बल सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में एक जिम्मेदार बल के रूप में योगदान देने का प्रयास कर रहा है । जिसके चलते जहां ग्रामीणों को अब उनके गांव में ही इलाज मिल रहा, तो वही उन्हें दूर दराज अस्पताल जाने से निजात मिल रही है। बताते चले कि अब ग्रामीणों को SSB के अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श करने का अवसर के साथ व्यक्तिगत सलाह मार्गदर्शन का मौका मिल रहा है । परामर्श में सामान्य चिकित्सा जांच, निवारक उपाय और जीवनशैली संबंधी सुझावों सहित स्वास्थ्य संबंधी कई चिंताओं को शामिल किया गया है। बताते चले कि ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के भी जरूरी टिप्स बताए गए।