• Tue. Jul 22nd, 2025

IND vs AFG: अफगानिस्तान टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान सीरीज से हुए बाहर, जाने क्या है मामला

ByIcndesk

Jan 10, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Sports News)

IND vs AFG: भारत दौरे पर अफगानिस्तान की टीम पहले टी20 में गुरुवार को मैदान पर उतरने वाली है। इससे पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। अफगान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टी20 सीरीज से दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान बाहर हो गए हैं। राशिद खान को भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया था। टीम में कुल 19 खिलाड़ी थे, उनमें राशिद खान का नाम भी शामिल था। चोट के बाद राशिद खान रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाने की वजह से नहीं खेल पाएंगे।

टीम चयन के समय अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह रिकवरी से गुजर रहे हैं। ऐसे में शायद वह भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। इस वजह से इब्राहिम जादरान को टीम की कमान थमाई गई है।

राशिद खान अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में उनको दिग्गज स्पिनर माना जाता है। भारत दौरे पर उनके बिना सीरीज खेलना अफगानिस्तान के लिए आसान काम नहीं होगा। हालांकि मुजीब उर रहमान टीम में आए हैं। वह एनओसी नहीं मिलने के कारण बिग बैश लीग छोड़कर नेशनल टीम में लौटे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सख्त रुख के बाद वह वापस लौट आए हैं। अफगानिस्तान के लिए उनका आना प्लस पॉइंट माना जा सकता है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा, टीम इंडिया में रोहित और कोहली वापस आए हैं।

अफगानिस्तान की टीम :

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *