• Wed. Feb 5th, 2025

मेलबर्न टेस्ट: भारत पर फॉलोऑन का खतरा, 164/5 स्कोर, 111 रन और जरूरी

ICN NETWORK: ANKIT SRIVASTAVA
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा गहरा गया है। शुक्रवार को स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए, और अभी भी फॉलोऑन से बचने के लिए 111 रन की जरूरत है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारी दबाव में रखा, जिसके चलते टीम ने केवल 22 गेंदों में तीन अहम विकेट गंवा दिए

स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 6 रन और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले शुभमन गिल (21) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे (37) और हनुमा विहारी (8) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 531 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी। अब भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने और मैच में बने रहने के लिए निचले क्रम से बड़ा योगदान चाहिए। शनिवार को जडेजा और पंत पर टीम को संकट से निकालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यह सत्र भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *