
बांग्लादेश की टीम ने 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। इस टीम ने पांचवें दिन के पहले सेशन में काफ़ी अच्छी शुरुआत की। शाकिब अल हसन अपने इरादे को पूरी तरह मज़बूत करके आए थे लेकिन सिराज ने मेहदी हसन को 13 रनों पर ही बाहर का रास्ता दिखाया। शाकिब अल हसन ने तेजी से खेलते हुए 84 रन बनाए और कुलदीप के गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप ने अगली सफलता इबादत हुसैन को आउट करके दिलाया। उसके बाद अक्षर पटेल ने अंतिम विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4, कुलदीप यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 1, उमेश यादव ने 1 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाए।
India Core News