• Mon. Aug 4th, 2025

IND vs ENG, 5th Test, Day 5: सिराज की आग उगलती गेंदों ने इंग्लैंड को 6 रन से चटाया धूल, सीरीज 2-2 की रोमांचक बराबरी!

इंग्लैंड को 6 रन से चटाया धूलइंग्लैंड को 6 रन से चटाया धूल
India vs England 5th Test, Day 5 Highlights: ओवल टेस्ट के पांचवें दिन रोमांच की पराकाष्ठा पर भारत ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के बल पर इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी, जबकि भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन को आउट कर भारत को जीत की राह दिखाई। फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग के स्टंप उखाड़े। अंत में सिराज ने गस ऐटकिंसन को बोल्ड कर भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की की। यह जीत विदेशी सरजमीं पर भारत की पहली पांचवें टेस्ट जीत के रूप में याद की जाएगी।

मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक और जो रूट ने शानदार शतक लगाकर भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की मजबूत साझेदारी की और मैच को लगभग भारत के हाथ से छीन लिया। लेकिन भारत ने जोरदार वापसी की। आकाश दीप ने ब्रूक को आउट कर उम्मीद जगाई। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बेथेल को पवेलियन भेजा और दिन के अंत में जो रूट को भी चलता किया। हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रन बनाए, जबकि जो रूट ने 152 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।

पहली पारी का हाल: भारत का स्कोर 224, इंग्लैंड ने बनाई मामूली बढ़त

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 224 रन ही जोड़ सकी। करुण नायर ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को मजबूत स्कोर तक नहीं ले जा सके। इंग्लैंड के लिए गस ऐटकिंसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि जोश टंग ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जवाब में, इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रनों की छोटी सी बढ़त हासिल की। जैक क्रॉली ने 64 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं हैरी ब्रूक ने 53 रन जोड़े। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट लिए, जबकि आकाश दीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

दूसरी पारी में जायसवाल का जलवा

दूसरी पारी में भारत ने 70 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की मजबूत साझेदारी की और टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया। जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रनों की उपयोगी पारी खेली। रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी अर्धशतक जड़कर योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच विकेट चटकाए, गस ऐटकिंसन ने तीन और जेमी ओवर्टन ने दो विकेट अपने नाम किए।

रूट-ब्रूक की 195 रनों की साझेदारी

इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला। जैक क्रॉली (14) और बेन डकेट (54) ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। कप्तान ओली पोप (27) के आउट होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रूट ने 105 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

सीरीज 2-2 से बराबर

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता, लेकिन भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रनों के बड़े अंतर से जीतकर बराबरी हासिल की। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 22 रनों से अपने नाम कर बढ़त बनाई। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *