
पहली पारी का हाल: भारत का स्कोर 224, इंग्लैंड ने बनाई मामूली बढ़त
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 224 रन ही जोड़ सकी। करुण नायर ने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को मजबूत स्कोर तक नहीं ले जा सके। इंग्लैंड के लिए गस ऐटकिंसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि जोश टंग ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जवाब में, इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रनों की छोटी सी बढ़त हासिल की। जैक क्रॉली ने 64 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं हैरी ब्रूक ने 53 रन जोड़े। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट लिए, जबकि आकाश दीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया।दूसरी पारी में जायसवाल का जलवा
दूसरी पारी में भारत ने 70 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की मजबूत साझेदारी की और टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया। जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रनों की उपयोगी पारी खेली। रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी अर्धशतक जड़कर योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच विकेट चटकाए, गस ऐटकिंसन ने तीन और जेमी ओवर्टन ने दो विकेट अपने नाम किए।