राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL में धमाकेदार डेब्यू पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल अभी महज 22 साल के हैं। ध्रुव जुरेल ने अंडर-19 क्रिकेट से लेकर घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। बताया जाता है कि बेहद कम उम्र में ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें क्रिकेटर बनना है और इसके लिए उनकी जिद और जुनून ने ही आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

दरअसल, जुरेल ने जब राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2023 में बैक टू बैक शानदार पारियां खेली तो उसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने क्रिकेट से जुड़े कई किस्से सुनाए। इस किस्से में एक इमोशनल कहानी ये थी उनकी मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर उन्हें क्रिकेट किट बैग दिलाया था। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि ‘मैं 14 साल का था तो मैंने अपने पिता से कश्मीरी विलो बैट खरीदने के लिए कहा। तब यह 1500 से 2000 का था। उस समय यह बड़ी कीमत होती थी लेकिन मेरे पिता ने मुझे यह खरीदकर दिया। लेकिन जब पूरे किट बैग की बात थी तो फिर यह बहुत ज्यादा महंगा था। ध्रुव जुरेल ने आगे बताया कि मैंने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया और उन्हें धमकी दे दी कि अगर मेरे लिए क्रिकेट किट नहीं लाए तो मैं भाग जाऊंगा। इस बात ने मेरी मां को भावुक किया और मां ने मेरे पिता को अपनी सोने की चेन दी और कहा कि इसे बेचकर किट ले आओ। ऐसा हुआ तो मैं बहुत खुश था लेकिन जब मैं चीजों को समझने लगा तब मुझे अहसास हुआ कि यह कितना बड़ा त्याग था।’
