Report By : ICN Network
पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सेपकटाकरा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें शामिल थीं, जिनमें भारत की पुरुष टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जापान उपविजेता रहा।
फाइनल मुकाबले में भारत ने दमदार खेल दिखाते हुए जापान को मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के गवाह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, खेल मंत्री संतोष कुमार, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह सहित कई गणमान्य लोग बने। सभी ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों अरुण कुमार और आकाश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीम ने शानदार खेल दिखाया और जापान की मजबूत चुनौती के बावजूद जीत हासिल की। कोच ने भी इस मुकाबले को चुनौतीपूर्ण बताया लेकिन कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बिहार के दर्शकों के समर्थन की सराहना करते हुए बिहार खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र शंकरण ने भारतीय टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि आने वाले दो वर्षों में बिहार खेलों में सुपर पावर बनकर उभरेगा।