U 19 T 20 WOMEN WORLD CUP: U 19 टी20 में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व कप जीत लिया है। भारतीय बल्लेबाज सौम्या तिवारी और गोंगडी तृषा ने टीम इंडिया को लाइन से आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 24-24 रनों की यादगार पारी खेली। भारत के लिए आक्रामक शुरुआत करने के बाद शैफाली वर्मा जल्दी चली गईं। कप्तान शेफाली मात्र 15 रन ही बना पाई। हालांकि, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस ने 11-11 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से तितस साधु ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 1.50 की रही. इसके अलावा अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए. वहीं पार्श्वी चोपड़ा 4 ओवर में 13 रन खर्च और 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मन्नत कश्यप, सोनम यादव और कप्तान शेफाली वर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी.
69 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला तीसरे ओवर में लगा. शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं. शेफाली को हेना बेकर ने आउट किया. शेफाली ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए. इसके बाद श्वेता सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट हईं. इसके बाद सौम्या और त्रिशा ने पारी को आगे बढ़ाया और भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली.