• Sat. Jan 24th, 2026

IndiGo Q3 Results 2026: DGCA पेनल्टी का असर, मुनाफा 77% तक लुढ़का

Byadmin

Jan 22, 2026
InterGlobe Aviation (IndiGo) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी के लाभ में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। सालाना आधार पर कंपनी की आय बढ़कर ₹23,471 करोड़ पहुंच गई, लेकिन इसके बावजूद नेट प्रॉफिट में भारी कमी आई। पिछले साल इसी तिमाही में जहां मुनाफा ₹2,448 करोड़ था, वह इस बार घटकर करीब ₹550 करोड़ रह गया।

कंपनी के प्रदर्शन पर बढ़ती लागत, परिचालन चुनौतियों और एक बड़े असाधारण (exceptional) नुकसान का असर पड़ा है। DGCA की पेनल्टी ने भी नतीजों पर दबाव डाला।

हालांकि EBITDA में मामूली बढ़त देखने को मिली, लेकिन मार्जिन में गिरावट साफ दिखाई दी, जिससे यह संकेत मिलता है कि कमाई बढ़ने के बावजूद मुनाफे पर खर्चों का बोझ भारी पड़ा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)