रयान ग्रुपINMUN-2025: रयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. ए.एफ. पिंटो और प्रबंध निदेशक डॉ. ग्रेस पिंटो के मार्गदर्शन में आयोजित इंडियन मॉडल यूनाइटेड नेशंस (आईएनएमयूएन-2025) सम्मेलन ने युवा नेतृत्व को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 1 और 2 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के स्कोप कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड पर हुए इस 23वें संस्करण में 75 स्कूलों से 900 से अधिक छात्रों ने 150 देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में छात्रों ने यूएनजीए 1, यूएनजीए 3, डब्ल्यूएसएफ, यूएनडीपी, ईसीओएसओसी, डब्ल्यूटीओ, यूएनएससी, यूएनओसी, जी20 और नाटो जैसी 10 समितियों में वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों पर विचार-विमर्श के साथ-साथ, छात्रों ने व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए और आपसी समझ व भाईचारे को मजबूत किया। रयान ग्रुप के निदेशक डॉ. स्नेहल पिंटो ने प्रतिभागियों के शोध, रचनात्मकता और वक्तृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए उनकी असीम संभावनाओं को रेखांकित किया।
सम्मेलन का समापन 3 सितंबर 2025 को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक भव्य नेतृत्व शिखर सम्मेलन के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्रों को भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत महामहिम श्री हेरवे डेल्फिन, भारत में डेनमार्क के राजदूत महामहिम श्री रासमुस एबिलगार्ड क्रिस्टेंसन और भारत में आइसलैंड के राजदूत महामहिम श्री बेनेडिक्ट होस्कुल्डसन के साथ संवाद करने का अवसर मिला। इन राजनयिकों ने अपनी प्रेरक कहानियों और अनुभवों से छात्रों को प्रेरित किया, जबकि छात्रों के विचारशील प्रश्नों ने चर्चा को और गहराई दी। रयान ग्रुप के छात्रों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस अवसर को और यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का समापन एक शानदार पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ट्रॉफियां प्रदान की गईं। पूरे आयोजन के दौरान, डॉ. ग्रेस पिंटो और डॉ. स्नेहल पिंटो ने छात्रों को कूटनीति, उत्कृष्टता और वैश्विक बेहतरी के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया। यह सम्मेलन न केवल युवा नेताओं के लिए एक मंच साबित हुआ, बल्कि एक उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखी।